‘का हित का हाल बा’ इतना कहना युवक को पड़ गया महंगा ; रॉड से मारपीट कर तोड़ा गया पैर, होगा ऑपरेशन

‘का हित का हाल बा’ इतना कहना युवक को पड़ गया महंगा ; रॉड से मारपीट कर तोड़ा गया पैर, होगा ऑपरेशन

CHHAPRA DESK –  रिश्ता भले ही मजाकिया हो, लेकिन मजाक करना कई बार महंगा पड़ जाता है. इसी मजाक में तो महाभारत हो गया था. मजाक किए जाने को लेकर ही मारपीट का एक मामला सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत नटवर परशुराम गांव से सामने आया है. जहां ‘का हित का हाल बा’ इतना कहना युवक को महंगा पड़ गया. रिश्ते में लगने वाले बहनोंई ने रॉड से मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया. पैर भी ऐसा टूटा कि मेजर ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ गई. जिसके बाद मांझी अस्पताल से उस युवक को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है.

फिलहाल उसका उपचार छपरा शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां आज उसका ऑपरेशन किया जाना है. गंभीर रूप से जख्मी युवक मांझी थाना अंतर्गत नटवर परशुराम गांव निवासी सुमन सिंह 18 वर्षीय पुत्र पियुष कुमार सिंह बताया गया है. निजी अस्पताल में उपचार के दौरान पीयुष के पिता ने बताया कि बीती रात वह फिल्म देखने के लिए एकमा गया था. देर रात्रि लौटने के क्रम में वह गांव स्थित पुल के समीप खेत की जुताई व पटवन कर रहे अमित सिंह को बोला कि ‘का हित का हाल बा’ एतना रात में का करत बारअ.

इतना कहने पर उसका विवाद हो गया और अमित सिंह के घर वाले भी उसके भाई की चाबी निकाल कर मारपीट करने लगे हैं. जबकि अमित कुमार सिंह रिस्ते में पीयूष का बहनोई लगता है और दोनों के बीच मजाक व गाली-गलौज भी चलता है. उन लोगों ने उनके बेटे को इतनी बेरहमी से रॉड से पीट दिया कि उसका पर फ्रैक्चर हो गया और ऑपरेशन किया जाना है. इस मामले में उसके द्वारा मांझी थाने में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. वहीं, पुलिस ने नामजद एक युवक को गिरफ्तार भी किया है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़