CHHAPRA DESK – सारण जिला स्तरीय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान स्कूली बच्चों के बीच चाकूबाजी हो गई. मामला कुछ खास नहीं. बस! हार और जीत का था. लेकिन कहीं ना कहीं स्कूली बच्चों के बीच इस अपराधिक प्रवृत्ति का होना समाज के लिए सोचनीय विषय है. मामला छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र का है, जहां सरकारी स्तर पर आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता तरैया थाना अंतर्गत ब्लॉक के समीप रामकोला खेल मैदान पर चल रही थी.
उस प्रतियोगिता में प्रखंड के पांच विद्यालय के बच्चे शामिल थे. जहां तरैया प्रखंड के मध्य विद्यालय, भलुआ शंकरडीह के आठवीं क्लास के छात्र को चाकू लगी है. जिसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी छात्र तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी मुंद्रिका राम का 13 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बताया गया है. वह आठवीं कक्षा का छात्र है. जख्मी आकाश कुमार ने बताया कि वह कबड्डी प्रतियोगिता में अपने विद्यालय की तरफ से बेहतर प्रदर्शन कर रहा था.
जिसको लेकर दूसरे विद्यालय के छात्र ने उसे रोका और कहा कि – “हमारी तरफ आ के जीतना चाहते हो, तुम्हें छूरा मार देंगे”. जिसके बाद कबड्डी प्रतियोगिता के क्रम में उस स्कूली छात्र ने आकाश के पेट में चाकू घोंप दिया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि उस छात्र को शिक्षकों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. इस मामले में तरैया थानाध्यक्ष से संपर्क नहीं हो पाने के कारण विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.