CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कब्रिस्तान में लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गोरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कब्रिस्तान के समीप से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक चाकू, दो मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल बरामद किया है.vगिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज चिक टोली निवासी मो० फाजिल, करीमचक खनुआ नाला निवासी साहिद राजा व अलताफ इब्राहीम तथा दहियावां महमूद चौक निवासी रशिद अहमद शामिल हैं.
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कब्रिस्तान के पश्चिम तरफ 04 युवक अवैध हथियार के साथ एकत्रित है. जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले हैं. उक्त सुचना पर नगर थाना पुलिस दल द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. इनके पास से 01 देसी पिस्टल, 02 मोटरसाइकिल, (01 चाकू एवं 04 मोबाइल को भ जब्त किया गया. इस संबंध में नगर थान कांड संख्या- 79/24, भा०द० वि० 25 (1-श्री) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा जारी है.