कथा-मटकोर के दौरान महिलाओं के साथ मारपीट के बाद शरारती तत्वों ने किया पथराव ; गहना छीनने का भी लगा आरोप

कथा-मटकोर के दौरान महिलाओं के साथ मारपीट के बाद शरारती तत्वों ने किया पथराव ; गहना छीनने का भी लगा आरोप

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मांझी नगर पंचायत के दलित बस्ती में कथा मटकोर की रश्म के दौरान उपद्रवियों ने कथा मटकोर में शामिल महिलाओं और लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट के बाद पथराव भी कर दिया. जिसके कारण कथा मटकोर के दौरान अफरातफरी मच गई. वहीं अनेक लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मांझी नगर पंचायत के मियां पट्टी गांव निवासी छोटे महतो की पुत्री की शादी के अवसर पर आयोजित मटकोर के दौरान नाचती-गाती

महिलाओं के झुंड में कुछ अन्य युवक नाचने के लिए घुस गए और उन शरारती तत्वों द्वारा छेड़खानी भी शुरू कर दिया गया. घटना के दौरान हो-हंगामा पर शरारती तत्वों ने उनके उपर रोड़ेबाजी शुरू कर दिया. जिसके कारण वहां अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया. रोड़ेबाजी में लगभग आधा दर्जन महिला व बच्चे चोटिल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल महिला व बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार कराया गया. उधर मौके पर पुलिस के पहुंचते ही शरारती तत्व फरार हो गए.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़