CHHAPRA DESK – सारण जिले में कथित भाजपा नेता ने एसपी के नाम से फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर थानेदार को ही धमकाना शुरू कर दिया. जांच उपरांत एसपी के आदेश पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. हालांकि भाजपा नेता पार्टी में उसके किसी पदपर होने से इंकार कर रहे हैं. जबकि भाजपा के एक कार्यक्रम में उसके भाजपा मंच पर उपस्थित होने का फोटो वायरल हो रहा है.
उक्त कथित भाजपा नेता की पहचान सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र निवासी प्रभाकर कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में एसपी के आदेश पर खैरा थाने में उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाने का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में साइबर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपी पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था. वैसे प्रभाकर कुमार खुद को भाजपा के आईटी सेल का जिला सह संयोजक बताता है.
उसके फेसबुक पर भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें हैं. इस मामले के संज्ञान में आने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रभाकर का पार्टी में कोई पद नहीं है. वहीं प्रभाकर का वॉट्सऐप स्टेटस वायरल हुआ है. जिसमें वह एसपी के नाम से थाना प्रभारी को निलंबित करने की धमकी दे रहा था. आरोपी एसपी की तरफ से खुद ही जवाब भी लिख रहा था.