CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा बारादरी कालीबाड़ी मोहल्ला में कालीबाड़ी की जमीन कब्जा करने और कचरा फेंकने को लेकर उत्पन्न विवाद में रिटायर्ड डीएसपी रत्नेश कुमार एवं उनके 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जिन्हें जख्मी स्थिति में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान रिटायर्ड डीएसपी ने बताया कि कटरा बारादरी मोहल्ला में कालीबाड़ी की जमीन पर तत्कालीन वार्ड पार्षद के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है. जिसको लेकर वार्ड पार्षद के घर से विवाद चल रहा है. आज वार्ड पार्षद के घर वालों द्वारा मोहल्ले का पूरा कचरा कालीबाड़ी जमीन पर लगा दिया गया.
जिसको लेकर उनके द्वारा मना किया गया तो वे लोग आग-बबूला हो गए और वार्ड पार्षद के घर के सभी लोग निकलकर उन्हें और उनके बेटे को मारना पीटना शुरू कर दिया. तब बीच-बचाव करने पहुंची उनकी पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट किया गया है. इसके बाद जख्मी हालत में उन्हें उपचार चल रहा है उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद के घर वाले दबंग किस्म के हैं. जिसको लेकर वे लोग कालीबाड़ी की जमीन पर कब्जा भी किए हैं और झगड़ा करने का वजह खोजते रहते हैं. आज कचरा लगाने के लिए उनके द्वारा मारपीट की गई है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.