कर्ज लेकर किया मछली पालन ; किसी ने डाल दिया ज’हर तो म’र गई ₹7 लाख की मछलियां

कर्ज लेकर किया मछली पालन ; किसी ने डाल दिया ज’हर तो म’र गई ₹7 लाख की मछलियां

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आतानगर गांव में एक मछली पलक ने कर्ज लेकर मंदिर स्थित तालाब में मछली पालन किया था, लेकिन किसी के द्वारा उसमें जहरीला पदार्थ डाले जाने के कारण आज सारी मछलियां मर गई. यह देखकर मछली पलक की स्थिति बिगड़ गई है. वह बार-बार बेहोश होने के बाद एक ही रट लगा रखा है कि कर्ज कैसे चुकाएगा. बता दे कि थाना क्षेत्र के आतानगर स्थित मंदिर के तालाब में जहर डालकर अज्ञात लोगों द्वारा लगभग #7 लाख रुपए की मछली को मार दिया गया है. इस बाबत मछली पालक सवाली राउत ने इसुआपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया है.

 

जिसमें उसने बताया है कि वह मंदिर के तालाब को किराए पर लेकर उसमे मछली पालन करता हैं. आज सुबह जब वह उठकर तालाब पर आया तो देखा कि उनके तालाब में सारी मछलियां मरी पड़ी है. यह देख उनके होश उड़ गए. कर्ज पर पैसा लेकर मछली पालन का काम करने वाले सवाली रावत यह समझ ही नहीं पा रहा है कि अब वह साहूकारों का कर्ज कैसे चुकाएगा. मछलियों को देखकर वह बार-बार बेहोश हो जा रहा था. मौके पर आए पूर्व मुखिया विजय सिंह राजेश चौरसिया संजय तिवारी उपेंद्र सिंह आदि सवाली राउत को सांत्वना दे रहे थे. वहीं इसुआपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मछलियों के मरने का कारण जांच रही है.

Loading

55
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़