खनुआ नाला निर्माण कार्यक्रम का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का डीएम ने दिया निर्देश ; कहा मानसून से पहले नाले हो जाए साफ

खनुआ नाला निर्माण कार्यक्रम का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का डीएम ने दिया निर्देश ; कहा मानसून से पहले नाले हो जाए साफ

CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज छपरा नगर निगम अंतर्गत 1450 मीटर भाग पर प्रारंभ किए गए खनुआ नाला निर्माण कार्य का सांढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर मौना सांढ़ा रोड होते हुए सरकारी बाजार तिनकोनिया तक स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को उक्त नाले के संपूर्ण क्षेत्र पर व्याप्त अतिक्रमण को अविलंब हटाने का निर्देश दिया गया. साथ ही नियमित रूप से भ्रमण कर भविष्य में अतिक्रमण न लगे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. ताकि, उक्त नाला निर्माण का कार्य त्वरित गति से कराया जा सके.

वहीं नगर आयुक्त को छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी छोटे बड़े नालों का अभी से साफ सफाई अभियान प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. जिससे कि इस बार मानसून में छपरा नगर क्षेत्र के किसी भी हिस्से में जल जमाव की समस्या उत्पन्न न होने पाए. डीएम ने बताया कि इस बार बरसात से पहले शहर के सभी छोटे बड़े नालों की सफाई अच्छी तरह से कराने का निर्देश दिया गया है. जिससे कि इस मानसून में जल जमाव नहीं हो और शहर वासियों को जल जमाव से मुक्ति मिले. वही खनुआ नाला निर्माण कार्य में भी तेजी लाने का आदेश दिया गया है.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़