खेलने के क्रम में कुएं में गिरकर डू’बने से बच्चे की गई जा’न ; परिवार में मा’तम

खेलने के क्रम में कुएं में गिरकर डू’बने से बच्चे की गई जा’न ; परिवार में मा’तम

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत अवधपुरा गांव में खेलने के क्रम में कुएं में गिरकर डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत अवधपुरा गांव निवासी रिपु कुमार बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप ही खेल रहा था. खेलते खेलते वह कुंए में जा गिरा. घरवाले उसकी खोजबीन कर रहे थे. तभी खोजने के क्रम में पाया गया कि में वह कुंए में उसका शव पड़ा हुआ है और शरीर फूल चुका है. कुएं से शव निकाले जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह खेलते-खेलते कुंए में जा गिरा था, लेकिन किसी को पता नहीं था. काफी खोजबीन के बाद घर के समीप कुएं में देखा गया तो उसका शव उपलाया हुआ था. खेलने के क्रम में कुएं में गिरकर डूबने से उसकी मौत हुई है.

Loading

54
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़