खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत ; क्षेत्र सीमा को लेकर उलझी रही दो थानों की पुलिस

खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत ; क्षेत्र सीमा को लेकर उलझी रही दो थानों की पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारवे गांव निवासी एक युवक की खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई. हादसे के बाद परसा और दरियापुर थानों की पुलिस घटना स्थल की सीमा को लेकर आपस में उलझी रही, इस बीच परिजनों ने शव को लेकर तुरंत दाह-संस्कार कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारवे गांव निवासी बीरभजन राय का 35 वर्षीय पुत्र रवींद्र राय अपने निजी ट्रैक्टर से खेत जुताई करने गया था. इसी दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और रवींद्र उसके नीचे दब गया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Add

इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव लौट आए और जल्दीबाज़ी में बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया. इधर घटना स्थल की सीमा को लेकर दरियापुर और परसा थाना पुलिस के बीच विवाद देखने को मिला. दरियापुर थाना अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मृतक उनके थाना क्षेत्र का निवासी है, लेकिन घटना स्थल परसा थाना क्षेत्र में आता है. वहीं, परसा थाना अध्यक्ष का कहना था कि स्थल दरियापुर क्षेत्र में ही पड़ता है.

हादसे से गांव में शोक का माहौल है. परिजन और ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है. फिलहाल पुलिस दोनों थानों के बीच समन्वय बनाकर मामले की जांच कर रही है.मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था।उसके मौत से परिवार में गहरी शोक व्याप्त है. शव से लूटकर मृतक की पुत्री कृति कुमारी पुत्र शिवम कुमार सत्यम कुमार पत्नी आरती देवी और माता देव काली देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था.

Loading

68
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़