खेती-किसानी: रबी फसल की खेती करने वाले किसान हो जाएं सावधान ; इस बार नहरों में नहीं मिलेगी पटवन के लिए पानी

खेती-किसानी: रबी फसल की खेती करने वाले किसान हो जाएं सावधान ; इस बार नहरों में नहीं मिलेगी पटवन के लिए पानी

CHHAPRA DESK- सारण जिले में नहर से सिंचाई पर निर्भर किसानों को इस बार थोड़ी निराशा होगी. क्योंकि, रबी फसल की खेती करने के बाद उन्हें नहर की बजाय दूसरे संसाधन से खेत में पटवन करना पड़ेगा. क्योंकि, जिले के चिन्हित नहरों में इस बार जलापूर्ति रोक दी गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण डीएम अमन समीर ने बताया कि बिहार सरकार जल संसाधन विभाग से प्राप्त सूचनानुसार मुख्य अभियंता, सिंचाई सृजन, जल संसाधन विभाग, सिवान के परिक्षेत्राधीन पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली (सारण मुख्य नहर एवं इससे निःसृत नहर प्रणाली) के पुनर्स्थापन कार्य हेतु नहरों में रबी सिंचाई 2023-24 के दौरान जलापूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

सारण के मुख्य नहर एवं इससे निःसृत नहर प्रणालियों के कमाण्ड क्षेत्र के कृषकों को रबी सिंचाई 2023-24 के दौरान इन नहरों में जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी. विभाग द्वारा किसानो से अपील की गयी है कि उक्त अवधि में रबी सिंचाई हेतु वैकल्पिक व्यवस्था से पटवन करेंगे. सारण डीएम के निर्देश के बाद नहरों से सिंचाई पर निर्भर किसानों के माथे पर परेशानी की लकीरें आने लगी है. क्योंकि कमजोर किसान पूरी तरह नहर से सिंचाई पर ही आश्रित हैं और वह निजी पंपिंग सेट से सिंचाई कराने में समर्थ नहीं हैं. ऐसी स्थिति में उनकी परेशानी का बढ़ना लाजिमी है.

Loading

63
E-paper कृषि ब्रेकिंग न्यूज़ रोजगार