CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर चौबा स्थान के समीप कुएं में गिरने से एक बच्चा की डूबकर मौत हो गई. मृत बच्चा मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी राजकिशोर राम का 8 वर्षीय पुत्र राजन कुमार बताया गया है. इस सूचना के बाद जहां परिवार वालों को कोहराम मच गया, वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि राजन अपनी मां रीना देवी के साथ दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा स्थित अपने मामा के घर पैदल जा रहा था.
उसी दौरान मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर चौबा स्थान के समीप वह कुंआ झांकने के दौरान उसमें फिसलकर गिर पड़ा और पलक झपकते ही डूब गया. बाद में उसकी मां के शोर मचाए जाने के बाद जुटे ग्रामीणों ने गोताखोरों की सहायता से उसे बाहर निकाला और उसे मांझी सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही, पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया है.