CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनी सिरिसिया गांव स्थित तीन मुहानी के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मनी सिरिसिया गांव के तीन मुहानी के पास बरेजा गाड़ी के गेट बार-बार खुल रहा है और बन्द हो रहा है. उस गाड़ी में अवैध सामग्री रखा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस को देखते ही गाड़ी से एक व्यक्ति निकल कर भागने लगा, जिसे पुलिस बल ने घेरकर पकड़ लिया. जब गाड़ी के डिक्की की तलाशी ली गई तो डिक्की में हरे रंग के कपड़े से ढकी हुई शराब की बोतलें बरामद हुईं. जिसके बाद पुलिस ने लाल रंग की ब्रेजा कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब को जब्त कर लिया.
जिससे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस मामले में अमनौर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि बरामद शराब ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की की करीब 375 छोटी बोतलें बरामद की गई. जिसकी कुल मात्रा 67.500 लीटर बताई गई है. पकड़े गए तस्कर के नाम पूछने पर उसने अपना नाम राहुल कुमार पिता सत्येंद्र साह ग्राम बरदहावड़ी थाना मढ़ौरा बताया. पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है. शराब की बरामदगी और तस्करी के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.