GAYA DESK – यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गया के नवादा लोकसभा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र स्थित अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के डीही आहर के मैदान में सोमवार को एनडीए प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में सभा की. उन्होंने कहा कि राजद से कोई उम्मीद मत कीजिए. वो सिर्फ परिवार की पार्टी है. लालू यादव को परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता, परिवार के लोगों को टिकट देते हैं. विपक्ष ने केवल समस्याएं दीं, मोदी ने समाधान दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी राम मंदिर नहीं बनवा पाती ना लोगों को मुफ्त राशन दे पाती.
योगी ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा कहा कि लालू के एक परिवार वाले यूपी में भी हैं. हमने उन्हें बिल्कुल शांत कर दिया है. बीजेपी जो कहती है कर के दिखाती है. यही मोदी की गारंटी है. हमने एक तरफ भगवान राम के लिए भव्य मंदिर बनवाया, दूसरी तरफ अपराधियों और माफिया को राम नाम सत्य पर भेजने का काम किया है. योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा:-योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस और आरजेडी वाले राम मंदिर पर सवाल उठाते थे.
पहले काशी में 10 लोग एक साथ दर्शन नहीं कर पाते थे, लेकिन अब 5 लाख लोग आते हैं और कोई समस्या नहीं है. ये संभव हो पाया है मोदी जी के कारण. ये कांग्रेस और आरजेडी वाले पहले राम जी पर सवाल उठाते थे, कहते थे राम हैं ही नहीं. अब कहते हैं राम सबके हैं. इसलिए इनका भरोसा मत करना।दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा:-योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आतंकवाद पर लगाम लगी है. इन लोगों ने कश्मीर में हमारे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उस कश्मीर को आजाद किया है हमारे पीएम ने। वहां से 370 को हटाया है.
देश में नक्सलवाद की समस्या काफी कम हुई. देश में नक्सलवाद की समस्या काफी कम हुई है, कुछ बचे- खुचे होंगे तो इस 5 साल में समाप्त हो जाएंगे. 60 करोड़ लोगों को आय़ुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है. किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना. 12 करोड़ लोगों के लिए शौचालय. 10 करोड़ महिलाओं के लिए उज्जवला योजना पहुंची है. हम यूपी की 80 सीटों के मनको की माला बनाकर मोदी जी को पहनाएंगे. योगी का नवादा पहली बार आने के कारण लोगों में काफी उत्साह था. दो बजकर बारह मिनट पर हेलिकॉप्टर के उतरने के पूर्व ही मैदान खचाखच भर चुका था तो लोग खासकर महिलाओं ने छतों का सहारा लिया है.