CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहवां गांव में आज देर संध्या दो पक्षों के विवाद में लाठी डंडे से पीट-पीटकर एक वृद्ध की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मृत वृद्ध स्थानीय निवासी स्वर्गीय रामदेव पांडेय के 65 वर्षीय पुत्र विरेंद्र पांडेय बताये गये हैं. वही तड़ित कार्रवाई में छपरा ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है. हालांकि उस दौरान त्वरित कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विरेंद्र पांडेय अपने दरवाजे पर बैठा था.
उसी समय उसी गांव के योगेंद्र साह, सुरेंद्र साह, शैलेश साह, अरुण साह तथा कमलावती देवी के साथ अन्य लोगों ने बैठे हुए वीरेंद्र पांडेय पर लाठी-डंडे से प्रहार कर उन्हें अधमरा कर दिया. इस घटना के संबंध में उनके भतीजा उदय पांडेय ने बताया कि हम लोग गेहूं का दवनी कर रहे थे कि उसी समय अकेला पाकर उनके ऊपर प्रहार कर दिया गया. जिससे वे अचेत हो गए. अचेतावस्था में परिवार वालों के द्वारा उन्हें सीएचसी इसुआपुर लाया गया,
जहां जांचोपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिस घटना के बाद पूरे घर परिवार में कोहराम मच गया. वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही त्वै कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.