CHHAPRA DESK – सारण जिले के गोपालगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात अपराधी को लोडेड देसी इकट्ठा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी सीतामढ़ी जिले के पनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरवार गांव निवासी नरेंद्र सिंह बताया गया है. जो कि पुनौरा थाना क्षेत्र का दागी भी है. वह आर्म्स की खरीद-बिक्री का काम भी करता था तथा आर्म्स लेकर अपने साथ चलता था.

स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि वह कमर में हथियार लेकर घूम रहा है. इस सूचना के बाद राम कृष्णा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सीतामढ़ी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया. छापामारी दल के द्वारा ग्राम-खैरवा में अपराधी के घर के पास घेराबंदी करते हुए एक अपराधकर्मी को 01 लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में पुनौरा थाना कांड संख्या-261/23 दिनांक 21.11.2023 धारा-25(1- b)a/26/35 Arms Act दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है.

![]()

