CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले के एकमा थाना क्षेत्र से हुई लूट कांड का सफल उद्भेदन कर दो पिस्टल के साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ लूटे गये 4190 रुपए, सैमसंग का टैब मोटरसाइकिल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीते 7 मार्च को सिवान जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव निवासी मोहन शर्मा के पुत्र चंदन कुमार से एकमा थानान्तर्गत खोजी गांव के पास हथियार का भय दिखाकर 54965 रूपये, सैमसंग का टैब व एक मोबाईल लूट की घटना को कारित किया गया था. उस संबंध में एकमा थाना काण्ड सं० -77/24, दिनांक 07.03.2024 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया था.
अनुसंधान के क्रम में लूट की घटना का उद्भेदन कर तीनो अपराधियों को लूटे गए सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, लूट काण्ड में प्रयुक्त देसी कट्टा व मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस सम्बन्ध में अलग से एकमा थाना काण्ड सं० -78/24, दिनांक – 08.03.2024 धारा-413/414 भा०द०वि० एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफतार अपराधियों में एकमा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी रंजीत राम, अरविन्द राम एवं शिवम सिंह शामिल हैं.