CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनौर-भेल्दी मुख्य मार्ग पर धरहरा खुर्द गांव के समीप लूट की घटना को अंजाम देने निकले तीन अपराधियों को एक देसी कट्टा, एक चाकू एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से बाइक व मोबाइल भी बरामद किया है. बताया जाता है कि तीनों अपराधी बाइक को पेड़ के आर में खड़ा कर सड़क किनारे किसी को लूटने के लिए छुपे हुए थे. उसी समय गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंची वे भागने लगे.अपराधियो को भागते देख पुलिस ने उनका पीछा कर तीनो को पकड़ लिया. जिसमें एक युवक के पास से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोरलाही कैथल गांव निवासी अजित कुमार, मंदरौली गांव निवासी धनंजय कुमार एवं धरहरा गांव निवासी कुंदन कुमार शामिल है. इस मामले में अमनौर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू तीन मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया है. इस मामले में कांड संख्या 04/24 दर्ज कर करवाई करते हुए तीनो को जेल भेजा जा रहा है.