लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

 

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मकेर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि मकेर थाना को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम फुलवरिया स्थित नहर पुल पर कुछ अपराधकर्मी मोटरसाइकिल से एकत्रित हुए हैं. वे किसी बैंक या सीएसपी में लूट जैसी घटना को अंजाम देने वाले है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम फुलवरिया स्थित नहर के पास पहुंच कर छापामारी प्रारंभ किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्तों में भेल्दी थाना क्षेत्र के ककरहाट गांव निवासी सौरव कुमार मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहियां गांव निवासी गोलू कुमार सिंह एवं परसा थाना क्षत्र के पचलख नवादा गांव निवासी विशाल कुमार उर्फ हनी सिंह शामिल है. जिनके पास से छापमारी के क्रम में 01 मोटरसाइकिल, 02 चाकू 01 देसी पिस्टल, 01 देसी कट्टा, 02 जिन्दा कारतुस, 03 मोबाइल बरामद कर 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में मकेर थाना कांड सं0- 35/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़