CHHAPRA DESK – उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर लग्जरी कार एवं गैस सिलेंडर लदे ट्रक के साथ एवं बाइक से भी देसी-विदेशी विदेशी शराब बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि एक सिल्वर रंग की हुंडई कार के डिक्की में और पिछली सीट के नीचे रखा हुआ 336 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
यह शराब यूपी से परिवहन कर छपरा (बनियापुर) में बिक्री हेतु लाया जा रहा था. वाहन की तलाशी के दौरान अंधेरे का लाभ उठाते हुए उक्त कार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि ड्राइवर और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. जल्द ही इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
उक्त कार का रजिस्ट्रेशन नं भी अस्पष्ट है. गाड़ी के चेसिस नं और इंजन नं से वाहन स्वामी के बारे में जानकारी ली जा रही है.
इस संदर्भ में अन्य अनुसंधान जारी है. वहीं दूसरी घटना में छपरा-बलिया के मांझी चेक पोस्ट पर खाली गैस सिलेंडर लदे ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के केबिन स्थित छत से 144 पीस केन पैक एवं 240 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया गया. उस दौरान अंधेरे का लाभ उठाते हुए चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास में लगी है. वहीं तीसरी घटना में सोनपुर थाना क्षेत्र स्थित खुशहालपुर रोड में वाहन जांच के दौरान बाइक को रोककर तलाश ली गई तो बाइक से 45 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद किया गया.
जिसके बाद बाइक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बाइक चालक जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी संतोष कुमार बताया गया है. उक्त मामले में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी मामलों में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.