लग्जरी कार से हो रही थी चुलाई श’राब की त’स्करी ; उत्पाद विभाग की कार्रवाई में भाग खड़े हुए कारोबारी

लग्जरी कार से हो रही थी चुलाई श’राब की त’स्करी ; उत्पाद विभाग की कार्रवाई में भाग खड़े हुए कारोबारी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला उत्पाद विभाग की टीम ने छपरा के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के साथ दो लग्जरी कार व एक बाईक को जब्त कर तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला चौक पर एक चेवरोलेट कार से 300 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. उस दौरान कारोबारी कार छोड़कर भाग निकला.

वहीं कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीला मोड़ पर भी इंडिका सेंट्रो कर से 250 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. उसे दौरान भी पुलिस को देखते हुए कारोबारी कार छोड़कर भाग निकला. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने सोनपुर थाना अंतर्गत खड़िया दीह गांव में हीरो ग्लैमर बाइक सवार को रोककर बाइक की तलाशी ली तो 50 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया. जिसके बाद अभियुक्त नवलेश कुमार एवं उमेश राय को गिरफ्तार किया गया. वहीं मशरक रेलवे स्टेशन पर छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के रुकने पर तलाशी ली गई तो किंगफिशर बियर का 12 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. उसे दौरान आदित्य राज को गिरफ्तार किया गया.

इस प्रकार अलग-अलग क्षेत्र से कुल 612 लीटर देसी-विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अल्पना रानी, संदीप कुमार, लवली कुमारी, मोनी कुमारी, सअनि सियाराम साह एवं अनि रजिया सुल्तान टीम में शामिल रहे. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि आगामी होली पर शराब का स्टॉक बनाने को लेकर कारोबारी काफी सक्रिय हुए हैं. जिसको देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है और प्रतिदिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़