मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत ; परिजनों ने बताया पिटाई के कारण ही हुई है मौत

मारपीट में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत ; परिजनों ने बताया पिटाई के कारण ही हुई है मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण टोला गांव में बीते माह मारपीट में गंभीर एक युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक मशरक थाना क्षेत्र के मशरक दक्षिण टोला निवासी मिश्री सहनी का 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र सहनी बताया गया है. उसकी मौत के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बीते मई महीने में गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा धर्मेंद्र को लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से जमकर पीटा गया था.

Add

जिसके कारण वह गंभीर से घायल हुआ था और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. उस दौरान उनके द्वारा बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भी इलाज कराया गया और कुछ ठीक होने पर वह लोग छपरा ले आये, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. बताते चलें कि मई महीने में हुई मारपीट के मामले में मशरक थाना में कांड संख्या 190/25 दर्ज है. जो कि अब हत्या के केस में परिवर्तित होगा.

Loading

71
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़