मद्य निषेध की कार्रवाई : दो राइफल एक नाव व 261 कार्टन विदेशी शराब जब्त पर नहीं हुई किसी धन्धेबाज की गिरफ्तारी

मद्य निषेध की कार्रवाई : दो राइफल एक नाव व 261 कार्टन विदेशी शराब जब्त पर नहीं हुई किसी धन्धेबाज की गिरफ्तारी

CHHAPRA DESK –  आगामी होली पर्व के आलोक में मद्य निषेध विभाग के द्वारा सर आप कारोबारी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है इस बात की जानकारी देते हुए मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव झा ने बताया कि विभागीय एवं जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार उनके निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाते हुए अवैध शराब के खिलाफ गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डोरीगंज कुतुबपुर दियारा से मोटरवोट एव ड्रोन टीम की मदद से एक नाव पर लदे 1762.56 ली० अवैध विदेशी शराब (201 कार्टन) को जब्त किया गया. वहीं कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

इसी क्रम में गोदना सेंगर टोला दियारा (रिविलगंज थानान्तर्गत) छापामारी के दौरान 02 (दो) राइफल को लावारिश अवस्था में बरामद किया गया, जिसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु रिविलगंज पुलिस थाना को सुपुर्द किया गया है. उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के मद्दे नजर डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुब दियारा से भी करीब 518.4 ली० विदेशी शराब (60 कार्टन) जब्त किया गया. छापामारी के दौरान शराब कारोबारी पुलिस की पकड़ में आए नहीं जबकि लावारिस मिले दोनो राइफल के विषय में भी कोई जानकारी नहीं मिली है. छापामारी के दौरान पुलिस ने एक नाव (16 घन फीट), दो राइफल (गोदना सेंगर टोला दियारा) जब्त किया गया. छापामारी टीम में रजनीश पटेल निमनि, राजकिशोर सिंह प्र०स०अ०नि०म०नि०, सोहराब आलम स०अ०नि०म०नि०, अखिलेन्द्र तिवारी प्र०स०अ०नि०म०नि० एवं मद्यनिषेध सिपाही तथा सशस्त्र बल मौजूद थे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़