CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव में एक महिला की संदेहास्पद मौत हो गई. जिसे विवाहिता के मायके वाले हत्या करार दे रहे हैं वहीं, उसके पति और ससुराल वाले टाइफाइड के कारण मौत बतला रहे हैं. लेकिन इस मामले में एक दिन पूर्व तमन्ना के बातचीत का ऑडियो उसके भाई के द्वारा वायरल किया गया है. जिसमें उस महिला ने अपने भाई अकरम को फोन कर पति और ससुराल वालों द्वारा मारपीट किए जाने की बात बताई है.
जिसके साथ ही उसके द्वारा यह भी बताया गया कि अगर उसे कुछ हो जाता है तो वे लोग उसके पति और ससुराल वालों को छोड़ेंगे नहीं. यह वीडियो साक्ष्य के रूप में प्रयोग होगा. मृत महिला की पहचान शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव निवासी अमजद अली की 26 वर्षीय पत्नी तमन्ना खातुन के रूप में की गई है. जो कि नगरा ओपी क्षेत्र के अरवा कोठी निवासी अनुज मिंया की पुत्री थी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज वह महिला घर में मृत पाई गई है.
इस घटना की सूचना जैसे ही उसके मायके पहुंची परिवार वाले रोते-पीटते पहुंचे और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में मृत महिला की बड़ी भाभी हसीना खातून व उसका देवर अकरम मियां ने बताया कि ससुराल वालों के द्वारा जहर देकर तमन्ना को मारा गया है. क्योंकि बीते दिन ही तमन्ना खातून के द्वारा फोन कर अकरम मियां को बताया गया था कि पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. अगर उसे कुछ हो जाता है तो वह इस ऑडियो को पुलिस के समक्ष पेश करेगा और उसके ससुराल वालों को सजा दिलाएगा.
हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही इस मामले में मृत महिला का पति अमजद अली ने बताया कि उसकी पत्नी को टाइफाइड हुआ था और बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस ने भी इस मौत को संदेहास्पद मानते हुए पोस्टमार्टम कराया है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट की तरफ सबकी निगाहें टिकी हुई है.