CHHAPRA DESK- सारण जिले की डोरीगंज थाना अंतर्गत बलवन टोला गांव में शौच करने गए एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृत किशोर जिले के परसा थाना क्षेत्र निवासी धनंजय कुमार बताया गया है, जो कि अपने ममहर में डोरीगंज थाना अंतर्गत बलवन टोला घूमने आया था.
जहां शौच करने गया था और पैर फिसलने के कारण नदी में गिर पड़ा. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद उसके ननिहाल में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद डोरीगंज थाना पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. उस दौरान मृत किशोर के मामा ने बताया कि वह अपने ममहर में आया था. आज शौच करने के लिए गया था, जहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हुई है.
वहीं दूसरी घटना में गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंतामनगंज गांव स्थित पक्की सड़क पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा. जहां समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जिसके कारण शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है. हालांकि उसके मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसके मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.