मंडल कारा की चाक-चौबंद व्यवस्था को ठेंगा दिखा कैदी जेल से हुआ फरार ; अब पीछे लगी है पुलिस

मंडल कारा की चाक-चौबंद व्यवस्था को ठेंगा दिखा कैदी जेल से हुआ फरार ; अब पीछे लगी है पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिला की मजबूत मानी जाने वाली मंडल कारा की चाक-चौबंद व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए एक कैदी जेल से फरार हो गया. वैसे तो घटना बीते दिन संध्या की बतलाई जा रही है. हालांकि उस कैदी के जेल से भागने की बात सभी को अचंभित कर रखी है कि आखिर जेल की इतनी ऊंची दीवार और इतनी चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच पुलिसकर्मियों की आंख में धूल झोंक कर वह कैसे फरार हुआ. फिलहाल यह तो जांच का विषय है. लेकिन, इस घटना ने जेल अधीक्षक समेत जिला पुलिस की नींद उड़ा रखी है. पूरी रात छापेमारी के बाद भी वह हाथ नहीं आ सका है. वैसे पुलिस उसके पीछे लगी है.

फरार कैदी सिवान जिले के गोरियाकोठी निवासी नितेश कुमार बताया जाता है. जो कि चोरी और छिनतई के आरोप में 15 दिन पहले ही जेल आया था. बीते दिन शनिवार की शाम सभी वार्डो की गिनती से पहले ही वह जेल से फरार हो गया. हालांकि पूछताछ करने पर उस दौरान बताया गया कि वह आम के पेड़ पर छुपा था और भागने की बात अफवाह है. लेकिन सुबह तक उसके नहीं मिलने के बाद बात आग की तरह जिले में फैल गई. इस घटना की पुष्टि को लेकर जब जेल अधीक्षक से संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो कभी उनका मोबाइल स्विच ऑफ आया तो कभी फोन रिंग होने पर उठाया नहीं गया. इस मामले में जेल अधीक्षक के द्वारा कैदी के फरार होने की प्राथमिकी को लेकर भगवान बाजार थाना में आवेदन दिया गया है.


पहले भी दे चुका है पुलिस को चकमा

नितेश कुमार इससे पहले भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है. वर्ष 2023 में ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद जेल ले जाते समय वह जेल गेट से भाग निकला था. उस समय भगवान बाजार थाना पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. 18 अप्रैल को पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजा लेकिन वह एक बार फिर से फरार होने में सफल रहा.


जेल प्रशासन की सुरक्षा में सेंध

मंडलकारा की चाक-चौबंद व्यवस्था को धत्ता बताते हुए जेल से कैदी के फरार होने की घटना ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वही पूरी रात उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़