मवेशी पालक 1962 टॉलफ्री नंबर पर कॉल कर पशु चिकित्सा के लिये उपलब्ध सुविधाओं का ले लाभ ; मोबाइल एम्बुलेटरी वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मवेशी पालक 1962 टॉलफ्री नंबर पर कॉल कर पशु चिकित्सा के लिये उपलब्ध सुविधाओं का ले लाभ ; मोबाइल एम्बुलेटरी वैन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

CHHAPRA DESK – पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में आज मुख्यमंत्री द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एम्बुलेटरी वैन) एवं कॉल सेंटर का लोकार्पण पटना में आयोजित समारोह में किया गया. उक्त अवसर पर सारण जिला के 11 प्रखंडों के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एम्बुलेटरी वैन) को जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उक्त अवसर पर उन्होंने बताया कि अलग अलग प्रखंडों के लिये अलग अलग मोबाइल पशु चिकित्सा वैन रहेगा. इस वैन के माध्यम से संबंधित प्रखंड में प्रतिदिन दो गांवों में कैम्प कर पशुओं का उपचार किया जायेगा. इसके लिये रोस्टर तैयार किया गया है.

इसके साथ ही मवेशी पालक पशु चिकित्सा हेतु विभाग के टॉल फ्री नंबर 1962 पर संपर्क कर सुविधा का लाभ ले सकते है. बता दें कि मवेशियों में किसी प्रकार की बीमारी का ससमय उपचार उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार के द्वारा पशु चिकित्सालय के साथ एम्बुलेटरी वैन को भी सारण में उपलब्ध कराया गया है. एम्बुलेटरी वैन प्रायः कार्यालय में ही उपलब्ध रहते हैं और विशेष स्थिति में ही पशुपालक तक पहुंच पाते हैं. जिसको देखते हुए सरकार के द्वारा यह पहल की गई है कि एम्बुलेटरी वैन जिले के सभी प्रखंड में पहुंचकर वहां कैंप लगाएंगे और बीमा मवेशियों का उपचार करेंगे. जिससे मवेशी पलकों को अपने मवेशियों को बीमारी से बचाने में सुविधा मिलेगी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़