महापर्व छठ पर नदी में निजी नावों के परिचालन पर रहेगी रोक ; घाटों की साफ-सफाई करवाने, बैरिकेडिंग एवं साइनेज लगवाने का डीएम ने दिया निर्देश

महापर्व छठ पर नदी में निजी नावों के परिचालन पर रहेगी रोक ; घाटों की साफ-सफाई करवाने, बैरिकेडिंग एवं साइनेज लगवाने का डीएम ने दिया निर्देश

CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा है कि छठ महापर्व, 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात-प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग, सक्रिय एवं तत्पर रहें. जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से आज छठ पर्व मनाए जाने हेतु छठ घाट पर किए जा रहे तैयारीयों का जायजा लिया गया.

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के साथ पूरी प्रशासनिक टीम राजेंद्र सरोवर घाट पहुंची. वहां पर साफ- सफाई, बैरिकेडिंग एवं लाइटिंग करवाने का निर्देश नगर आयुक्त को जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. तत्पश्चात सीढ़ी घाट बिनटोली, शाह बनवारी लाल पोखरा का निरीक्षण किया गया. सभी घाटों पर साफ-सफाई एवं बैरिकेडिंग को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया. रिविलगंज में गौतम स्थान घाट, नाथ बाबा मंदिर घाट एवं चौधरी घाट का निरीक्षण किया गया.

साथ ही नाथ बाबा मंदिर घाट पर संभावित भारी भीड़ को देखते हुए पब्लिक एड्रेस सिस्टम निश्चित रूप से लगवाने का निर्देश दिया गया. घाट के विस्तारीकरण के साथ-साथ साफ- सफाई एवं बैरिकेडिंग करवाने का भी निर्देश दिया गया. छठ पर्व के अवसर पर निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया गया. वहीं घाटों पर वस्त्र परिवर्तन कक्ष भी बनवाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.

विदित हो कि छठ महापर्व, 2023 के अवसर पर सम्यक तैयारी हेतु घाटों का निरीक्षण, खतरनाक घाटों की पहचान एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल स्तर के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है.

Loading

43
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़