मृत घोषित महिला को 6 वर्ष बाद पटना से किया गया जिंदा बारामद

मृत घोषित महिला को 6 वर्ष बाद पटना से किया गया जिंदा बारामद

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के डोरीगंज थाना पुलिस ने दहेज हत्या काण्ड में मृत घोषित महिला को जिंदा बारामद किया है. उसकी बरामदगी की पटना से की गई है. इस मामले में डोरीगंज के अपर थानाध्यक्ष निर्मला सुमन ने बताया कि 27 सितंबर 2017 को डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी तारकेश्वर साह के पुत्र सोनु कुमार की शादी सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सिरसाबली गांव निवासी तेरस साह की पुत्री सोनी देवी के साथ हिन्दू रिति-रिवाज के साथ हुई थी. दो साल बाद विवाहिता के पिता तेरस साह के द्वारा छपरा न्यायालय में पुत्री के ससुराल वालों पर अपनी पुत्री की हत्या करने की मुकदमा दर्ज कर उसके पति सोनु कुमार सहित परिवार के 12 लोगों को हत्या का आरोपी बनाया गया था.

मामला जांच मे था और डोरीगंज थाने की पुलिस के द्वारा छः साल बाद एक बड़ी सफलता मिली है. जिस विवाहिता के पिता के द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी उसका डोरीगंज पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए मृत घोषित विवाहिता को छ: साल बाद पटना जिले के केबरा ओपी थाना क्षेत्र से जिंदा बारामद किया है. इससे पुलिस ने पिड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम किया है. बताया जा रहा है कि उसने ससुराल से भागकर दूसरी शादी कर ली और उसको तीन बच्चा भी है. इस बारामदगी में मुख्य रूप से एस आई रविन्द्र कुमार पाल एवं थाने की महिला पुलिस कर्मी शामिल रही. बरामदगी के बाद विवाहिता को छपरा न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़