
CHHAPRA DESK – सारण जिलान्तर्गत विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिये भू-अर्जन किया जा रहा है. विभिन्न परियाजना एवं मौजों में भू-अर्जन की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में है. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने आज विभिन्न परियोजनाओं को लेकर किये जा रहे भू-अर्जन की गहन समीक्षा की. खैरा-बिनटोलिया पथ के तहत भू-अर्जित किये जाने वाले प्लॉट की जमाबंदी को अपडेट करने का निर्देश अंचलाधिकारी सदर को दिया गया. एकमा-मशरख पथ में स्थानीय समस्या का निराकरण करने एवं एकमा-डुमाईगढ़ पथ में जमीन की जमाबंदी को अपडेट करने का निदेश अंचलाधिकारी मांझी को दिया गया. एन-एच 19 के छपरा सेक्शन के बचे हुए भाग की योजना की निविदा प्रक्रियाधीन है, निविदा के निष्पादन के बाद इसमें कार्य कराया जायेगा.

रिविलगंज-बिसुनपुरा बाईपास सड़क के लिये सदर एवं रिविलगंज अंचल के 18 मौजों में जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. अधिग्रहण की प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया गया. सभी संबंधित जमाबंदी को अपडेट करने का निर्देश दोनों अंचलाधिकारी को दिया गया. दिघवारा-भेल्दी-अमनौर -तरैया 54 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिये वन विभाग एवं विद्युत विभाग से संबंधित मामले का त्वरित निष्पादन कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

छपरा बाईपास से मेडिकल कॉलेज तक 4 लेन सड़क के निर्माण के तहत भू-अर्जन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने को कहा गया. रिविलगंज बाईपास से संबंधित स्थानीय समस्या को एक सप्ताह के अंतर्गत निष्पादित कर सभी शेष लोगों को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया. गड़खा बाईपास, परसा बाईपास, अमनौर बाईपास, रामजानकी पथ , छपरा बाईपास, शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड, भारतमाला परियोजना के तहत बाकरपुर – मानिकपुर सेक्शन में मुआवजा भुगतान में तेजी लाते हुये भू-अर्जन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया.

सड़क निर्माण करने वाली सभी कार्यकारी विभागों को भू-अर्जन की प्रक्रिया के साथ साथ निर्माण कार्य को भी तेजी से आगे बढ़ाते हुए कार्य करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्त्ता,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक एनएचएआई, कार्यपालक अभियंता एन एच डिवीज़न/ पथ प्रमण्डल , सहायक भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता एवं अंचलाधिकारी जुड़े थे.

![]()
