मुखिया पुत्र पर फा’यरिंग मामले में 19 जिं’दा का’रतूस के साथ एक अभियुक्त गि’रफ्तार

मुखिया पुत्र पर फा’यरिंग मामले में 19 जिं’दा का’रतूस के साथ एक अभियुक्त गि’रफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में बीते दिनों बाइक सवार अपराधियों ने भोरे प्रखंड के छठियांव पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र के पुत्र मनीष मिश्रा के उपर फायरिंग किया था. घटना भोरे थाना क्षेत्र के विजयीपुर मुख्य पथ पर धरीक्षण मोड़ के पास घटित हुई थी. जिस संबंध में भोरे थाना कांड सं० 590/23 दिनांक 26.11.2023 धारा 427/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.

तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर महानंद मिश्र ग्राम डीधवा थाना मोरे को 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के कम में पता चला कि ग्राम छठियांव निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा (जो छठियांव पंचायत के वर्तमान मुखिया है) से इनका वर्षों से दुश्मनी है. महानंद मिश्रा का अपराधिक पृष्ठभूमि रहा है. उसके खिलाफ करीब डेढ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के छठियांव पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार मिश्रा उर्फ चुन्नू मिश्रा का बेटा मनीष मिश्रा अपनी कार से भोरे बाजार आ रहा था. तभी भोरे विजयीपुर मुख्य पथ पर धरीक्षण मोड़ के पास पहुंचे ही अपाची सवार दो युवकों ने उनके चलती कार पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग की घटना में मुखिया का बेटा बाल बाल बच गया था. जबकि उसके गाड़ी का शीशा चकनाचूर हो गया. घटना की सूचना मिलते ही भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई थी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़