नदी के जलस्तर में वृद्धि और कटाव में दीवार गिरने से दो दिन में दो महिलाओं की मौत ; दो परिवारों में मातम

नदी के जलस्तर में वृद्धि और कटाव में दीवार गिरने से दो दिन में दो महिलाओं की मौत ; दो परिवारों में मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत सबलपुर नवघरवा कटाव क्षेत्र में जर्जर मकान की दीवार गिरने से हुई तबाही थमने का नाम नहीं ले रही. बीते दिन जहां सावित्री देवी की मौत तेज कटाव के कारण घर की दीवार गिरने से हो गई थी. वही आज उसी हादसे में घायल हुई शारदा देवी की भी मौत हो गई. 60 वर्षीय शारदा देवी, नेवल टोला निवासी स्वर्गीय वकील राय की पत्नी थी. हादसे के समय वे कटावग्रस्त इलाके की स्थिति देखने गई थीं और तेज धूप से बचने के लिए आधे टूटे मकान की दीवार के पास खड़ी थीं.

Add

अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और मलबे में दबने से वे गंभीर रूप से घायल हो गई. तब उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर और फिर वहां से पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं. बता दें कि बीते दिन इसी दीवार के नीचे दबकर नवघरवा निवासी स्वर्गीय राजगीर राय की पत्नी सावित्री देवी (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई थी. उस दौरान आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

 

सबलपुर मध्यवर्ती पंचायत के उपमुखिया सतीश कुमार ने बताया कि शारदा देवी के तीन संतान किशोर कुमार, धर्मवीर कुमार और रीता देवी बेसुध होकर रो रहे हैं. दो परिवारों की तबाही ने गांव में मातमी सन्नाटा और कोहराम मचा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि कटाव और प्रशासनिक लापरवाही ने दो दिनों में दो परिवारों की दुनिया उजाड़ दी है.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़