SARAN DESK – चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, बैग, एटीएम, नगद राशि एवं मोटरसाइकिल लूट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात बादल सिंह सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका बड़का बैजूटोला निवासी बादल सिंह उर्फ नीरज, आदर्श कु० साह उर्फ भन्नु एवं कुनाल कु० सिंह शामिल हैं. गिरफ्तार बादल सिंह के खिलाफ करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष, दाउदपुर थानाध्यक्ष एवं थाना के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.
बता दें कि दो दिन पूर्व जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र स्थित बनवार रेलवे ओवरब्रिज के समीप देर शाम बदमाशों ने एक युवक को हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक, मोबाइल फोन व अन्य सामान लूट लिया. जिसके बाद आसानी से फरार हो गए. इस संबंध में सोनबरसा मठिया, गौरी मठिया गांव निवासी मुंशी प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार ने थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर दाउदपुर थाना कांड सं0-252/25 दर्ज किया गया था.