न’क्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में वि’स्फोटक और ह’थियार को पुलिस ने किया बरामद

न’क्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में वि’स्फोटक और ह’थियार को पुलिस ने किया बरामद

JAMUI DESK – बिहार के जमुई में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक एवं हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बता दें कि यहां बैकफुट पर गए नक्सलियों को फिर से मजबूत करने की योजना बनायी जा रही थी जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है. इसके साथ ही नक्सलियों का भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है. हलांकि सुरक्षा बलों के आने की भनक लगते ही शीर्ष नेता अरविंद यादव समेत अन्य नक्सली फरार हो गए.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी डॉ शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि पुलिस की लगातार कार्रवाई से बैकफुट पर पहुंचे भाकपा माओवादी संगठन एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करने व संगठन को मजबूत करने की योजना बनाने को लेकर शीर्ष नेता प्रवेश व अरविंद यादव के नेतृत्व में पूर्वी बिहार पूर्वोतर झारखंड स्पेशल कमेटी नक्सली संगठन के नक्सली चरका पत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया जंगल में पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपी अभियान, झाझा एसडीपीओ, 16वीं बटालियन एसपी के उप कमांडेंट वकंपनी कमांडर के द्वारा संयुक्त रूप से नक्सलरोधी अभियान के तहत उक्त इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

वहां जंगल में सुरक्षा बलों के आने की भनक मिलते ही शीर्ष नक्सली नेता समेत नक्सलियों का दस्ता गिरिडीह के जंगल की ओर फरार हो गये. उस दौरान सुरक्षा बलों ने तेतरिया जंगल से नक्सलियों के हथियारों का जखीरा बरामद किया है. भागने के क्रम में नक्सली द्वारा छोड़े गए 6 देसी राइफल, 6 पीस 7.62 एमएम का जिंदा कारतूस, 6 पीस 8 एमएम का जिंदा कारतूस, दो डेटोनेटर, दो पीस पावर जेल बरामद किया है. चरकापत्थर चकाई थाना क्षेत्र में सुरक्षाबल एसटीएफ और जिला बल के द्वारा एंटी नक्सलरोधी अभियान का संचालन किया गया.

Loading

35
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़