CHHAPRA DESK- छपरा शहर से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां नव वर्ष के पहले दिन जहां सभी लोग हर्षोल्लास में डूबे थे, वहीं नगर थाना अंतर्गत चाकू बाजी के बाद फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कचहरी स्टेशन के समीप की है. चाकू लगने से जख्मी युवक शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नवीगंज मोहल्ला निवासी विजय साह का 23 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार बताया गया है. इस घटना के बाद कचहरी स्टेशन रोड में अफरातफरी का माहौल बन गया.

बताया जा रहा है कि दो गुट के लड़कों के बीच मारपीट शुरू हुई और देखते ही देखते कई लोग घायल हो गए. वहीं कुछ युवकों ने अनुभव के सिर पर चाकू से पांच-छह वार कर दिया. जिसके कारण वह लहु-लुहान होकर गिर पड़ा. वहीं विवाद बढते देख एक गुट के कुछ युवकों के द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई. फायरिंग शुरू होते ही अफरातफरी का माहौल बन गया. जो जिधर था भागने लगा और बदमाश फायरिंग करते निकल गए. जिसके बाद जख्मी हालत में अनुभव को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पटना रेफर किया गया है.

वहीं अन्य घायल युवक भी मौके से भाग निकले हैं. सूचना के बाद नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार एवं भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. फिलहाल इस मामले में ना तो प्राथमिकी दर्ज हो पाई है और ना ही जख्मी युवक के साथ मौजूद युवक कुछ बताने को तैयार हुए हैं. हालांकि इस दौरान उनके द्वारा आपसी बातचीत के क्रम में बताया गया कि सूरज कुमार सिंह के द्वारा ही हमला किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

![]()
