नाव हादसा अपडेट : सात लोग अभी भी लापता बचाए गए नौ लोग, दो श’व बरामद

नाव हादसा अपडेट : सात लोग अभी भी लापता बचाए गए नौ लोग, दो श’व बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव के समीप सरयु नदी में नाव पलटने से उसपर सवार नाविक व तीन महिला समेत 09 लोग किसी तरह बचकर बाहर निकल गये. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं के शव को बरामद कर लिया गया है. हालांकि अभी भी सात लोग लापता बताए जाते हैं. मृतक समेत बचे हुए सभी लोग मजदूर हैं. जो सरयु के पार परवल के डंठल की रोपनी करके नाव से अपने गांव मटियार लौट रहे थे. नाव पर 18 मजदूरों के सवार होने की बात बतायी जा रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह नाव पर सवार होकर सभी मजदूर सरयु नदी के पार परवल के खेत में मजदूरी करने गए थे. खेत में काम करके देर शाम वे सभी नाव से अपने गांव लौट रहे थे. तभी नाव में सुराख होने के कारण पानी भरने लगा. उसके बाद नाविक के कहने पर सभी मजदूर नाव से पानी बाहर निकालने का प्रयास करने लगे. हालांकि तेजी से नाव के अंदर पानी भरने तथा लोड अधिक होने के कारण नाव किनारे पहुंचने के पहले हीं बीच नदी में डूब गई.

उस दौरान नाविक समेत शत्रुघ्न बीन की पत्नी तारा देवी, धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी एवं मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी सहित 09 लोग किसी तरह बच गये. जबकि सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद डीएम, एसपी और थाना अध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ टीम एवं गोताखोरों की मदद से दो महिला के शव को नदी से निकला गया.

जबकि 7 शव अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. मृतका मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठिया देवी एवं शिव वचन प्रसाद की पत्नी फूल कुमारो देवी बताई गई हैं. इस मामले में घटना स्थल पर मौजूद सारा नियम अमन समीर ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार 18 लोग नाव पर तैनात थे. जिसमें 9 लोग किसी तरह बचकर निकल चुके हैं. जबकि दो महिला का शव नदी से बरामद किया गया है और सात लोग लापता है.

Loading

58
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़