निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में तरैया बीडीओ के कार्यालय पर की छापामारी

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में तरैया बीडीओ के कार्यालय पर की छापामारी

CHHAPRA DESK –  निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में तरैया के बीडीओ कार्यालय में छापा मारा. हालांकि छापेमारी दल को आय से अधिक संपत्ति अर्जित मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिला. पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक सह तलाशी दल के प्रभारी सत्यकाम अपने टीम के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे लेकिन बीडीओ कार्यालय में नही थे. तब निगरानी टीम ने मढ़ौरा एसडीओ से संपर्क किया और एसडीओ ने प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया.

जिनकी उपस्थिति में बीडीओ के कार्यालय के अलमीरा का ताला तोड़कर जांच किया गया. जिसमे निगरानी टीम को कुछ हाथ नहीं लगा.:तलासी के बाद निगरानी टीम के पुलिस उपाधीक्षक सह तलासी के दल के प्रभारी सत्यकाम ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह पर निगरानी थाना में कांड संख्या 34/23 दर्ज है. उसी सिलसिले में विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी.

Loading

73
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़