CHHAPRA DESK – राजधानी पटना में आर्थिक एवं साइबर अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आर्थिक अपराध इकाई स्थित साइबर भवन में नवनिर्मित साइबर ऑपरेशन हॉल का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के द्वारा किया गया. उक्त अवसर पर आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैयर हसनैन खान सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही राज्य के सभी जिला साइबर पुलिस अधिकारी VC के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे.
उक्त अवसर पर साइबर अपराधों की रोकथाम पर विशेष चर्चा की गई. जिसमें सभी को साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष निर्देश दिया गया. वहीं बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत भी किया गया. उक्त अवसर पर आयोजित पुरस्कार एवं पारितोषिक वितरण समारोह में साइबर अपराधों के विरुद्ध उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुल 46 अधिकारियों एवं कर्मियों को पुलिस महानिदेशक विनय कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया.