CHHAPRA DESK – नौनिहाल में बचपन से रह रहे एक युवक को उसके घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. इस घटना के बाद घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद उसके रिश्तेदार उसके नौनिहाल पहुंचे और उनके द्वारा इस मौत को संदेहास्पद बताया गया. घटना शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत डुमरिया गांव की है. जहां, मृत युवक की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के रूसी करियाही गांव निवासी स्वर्गीय मनई राम के 21 वर्षीय पुत्र समीर कुमार के रूप में की गई. जो की माता-पिता की मृत्यु के बाद अपने नाना के घर पर ही रहता था.

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि उसके माता-पिता की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी थी. जिसके बाद उसका लालन पालन उसके नाना और मामा के द्वारा ही किया गया था. उसके नाना के बयान के अनुसार वह नौकरी को लेकर टेंशन में चल रहा था. क्योंकि उसके पिता दरभंगा में शिक्षक थे और उनकी जगह पर अनुकंपा पर उसकी नौकरी होनी थी. लेकिन टालमटोल से वह परेशान चल रहा था. जिसको लेकर उसके द्वारा यह कदम उठाया गया है.

वहीं, इस संबंध में जलालपुर निवासी उसके पट्टीदारों के द्वारा बताया गया कि समीर की नौकरी उसके पिता के जगह पर अनुकंपा के आधार पर होनी थी. वह अपने नौनिहाल में ही रहता था. बीती रात आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम देखने गया था. वापस लौट के बाद यह घटना हुई है. उन्हें अंदेशा है कि उसके नौनिहाल के लोगों के द्वारा उसकी हत्या की गई है. क्योंकि, उसके नाना समीर को अपने पूरे संपत्ति में एक हिस्सा देना चाहते थे. वहीं इस मामले में पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने कहा कि फांसी लगने से समीर की मौत हुई है. फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी हो पाएगी.

![]()

