पहले बेटे को गो’लियों से था भू’ना ; अब मां को भी गो’ली मा’र कर दिया काम त’माम

पहले बेटे को गो’लियों से था भू’ना ; अब मां को भी गो’ली मा’र कर दिया काम त’माम

BIHTA / PATNA DESK – पटना के बिहटा में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने घर के बाहर खड़ी एक महिला को गोली मार उसे मौत के घाट उतार दिया. जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. इस वारदात के कुछ महीने पहले उसके बेटे की भी हत्या हो चुकी है. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधी की बाइक समेत गोली का खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. मृतक महिला की पहचान बिहटा के गोरिया स्थान मोहल्ला निवासी रुना देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब मृतक रुना देवी अपने घर के बाहर खड़ी थी.

उसी दौरान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने महिला पर गोलियां दाग दी. इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. वहीं, मौके से पुलिस ने एक जिंदा गोली, दो गोली के खोखे और अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. बताते चलें कि कुछ माह पहले ही मृतक महिला के इकलौते पुत्र करीबन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मृतक महिला अपने बेटी के साथ बिहटा स्थित गोरिया स्थान के एक मकान में किराए पर रहा करती थी.

क्या कहते हैं सिटी एसपी

इस घटना के संबंध में सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पटना के बिहटा में बाइक सवार 3 अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या की है. प्रथम दृष्टया यह संपत्ति विवाद का मामला लग रहा है. घटनास्थल की पुलिस जांच कर रही है. अभी तक परिजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है. टेक्निकल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है. जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़