CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने एक कपड़ा दुकान में घुस हथियार के बल पर 22 हज़ार लूट फरार हो गए. वहीं जाते-जाते दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया है. इस संदर्भ में पीड़ित कपड़ा व्यवसायी शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद कामिल अंसारी ने बताया कि पिछले कई सालों से वह नई बाजार मोहल्ला स्थित गुलशन गली में कपड़े का दुकान चलाते हैं. उनसे पूर्व में भी कई बार रंगदारी मांगा गया था. लेकिन उन बदमाशों को रंगदारी नहीं दिया गया है.
जिसको लेकर बीती देर शाम चार नकाबपोश अपराधी हथियार लेकर उनके दुकान में घुस गए और मेरे तथा मेरे स्टाफ को गन पॉइंट पर लेटे हुए पहले सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क को क्षतिग्रस्त किया फिर गल्ले से 22 हज़ार नकद लेकर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गए. वहीं इस संदर्भ में उन्होंने भगवान बाजार थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा को भी बरामद किया गया है. वहीं पुलिस दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
गुलशन गली में शाम होते ही जुटते हैं बदमाश
बता दें कि शाम होते ही गुलशन गली बदमाशों का अड्डा बन जाता है. पीड़ित का दुकान गुलशन गली मोहल्ले में है और स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होते ही यह गुलशन गली अपराधियों के आने जाने का रास्ता बन जाता है. आए दिन कुछ मोहल्ले के सामाजिक तत्व बाहरी लोगों को बुलाकर इलाके में नशा करते हैं. वहीं आसामाजिक तत्वों के द्वारा पूर्व में भी यहां पर हत्या की घटना को अंजाम भी दिया गया है. विदित हो कि 3 साल पूर्व नई बाजार के ही मुंतज़िर खान की हत्या अपराधियों ने इसी गली में कर दी थी.