
CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में एक बच्ची और एक महिला की मौत हुई है. बच्ची की मौत जहां पानी में डूबने से हुई है, वहीं महिला की मौत सर्पदंश से हुई है. मृत बच्ची की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र निवासी वकील शेख की 8 वर्षीय पुत्री नाजिया परवीन शेख बताई गई है. जो कि अपने नौनिहाल पहलेजा ओपी क्षेत्र के कसमर गांव में रह रही थी. नदी से उसका शव बरामद किये जाने के साथ ही घर में रोना-पीटना लग गया. वही पहलेजा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

वहीं, दूसरी घटना में जिले के परसा थाना अंतर्गत दिघरा गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हुई है. मृत महिला की पहचान परसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी भोला की 72 वर्षीय पत्नी अहिल्या देवी के रूप में की गई. हालांकि परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

![]()

