परीक्षा सेंटर के बाहर मैट्रिक के परीक्षार्थियों के बीच चाकूबाजी में एक परीक्षार्थी गंभीर स्थिति में रेफर

परीक्षा सेंटर के बाहर मैट्रिक के परीक्षार्थियों के बीच चाकूबाजी में एक परीक्षार्थी गंभीर स्थिति में रेफर

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के रिविलगंज थाना क्षेत्र में मैट्रिक की परीक्षा के उपरांत सेंटर से बाहर हुई चाकू बाजी में एक परीक्षार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. चाकू लगने से गंभीर रूप से जख्मी परीक्षार्थी जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर गांव निवासी मुन्ना मिंया का 17 वर्षीय पुत्र फरहान अली बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रिविलगंज थाना क्षेत्र स्थित केसी कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा के उपरांत परीक्षार्थी परीक्षा देकर सेंटर से जैसे ही बाहर निकल कर अपने गाड़ी में बैठ रहे थे,

 

तभी कुछ परीक्षार्थी स्थानीय युवकों के साथ फरहान को गाड़ी से खींचकर मारपीट करना शुरू कर दिया. उस दौरान चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर सभी फरार हो गये. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी फरहान ने बताया कि दो दिन पूर्व परीक्षा के दौरान उसके पीछे बैठे स्थानीय एक छात्र के द्वारा उसे नकल कराने के लिए बोला गया लेकिन वह अपनी कॉपी उसे नहीं दिखाया जिसको लेकर आज परीक्षा के अंतिम दिन वह अन्य युवकों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया. बता दें कि उसके शरीर पर चाकू के तीन जख्म बने हैं. जिसे छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

379
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़