वर्षों से अतिक्रमण कर बनाये गए दर्जनभर घरों पर भी चला जिला प्रशासन का बुलडोजर ; कई थानों की पुलिस रही मौजूद

वर्षों से अतिक्रमण कर बनाये गए दर्जनभर घरों पर भी चला जिला प्रशासन का बुलडोजर ; कई थानों की पुलिस रही मौजूद

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सवरी पंचायत के सवरी बक्सी गांव स्थित मंदिर, व सरकारी जमीन के अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. जिसको लेकर उसे दौरान दर्जन पर घरों को बुलडोजर से तोड़ा गया. हालांकि इसको लेकर अतिक्रमणकारियों में आक्रोश भी देखने को मिला. लेकिन मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ पदाधिकारी मौजूद थे. उनके निर्देश पर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण तोड़ा गया. बता दें कि करीब एक सौ वर्ष से स्थानीय थाना क्षेत्र के बक्सी गांव वार्ड-11 स्थित मंदिर, मठ व सरकारी जमीन पर स्थानीय दबंगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था.

बताया जा रहा है कि करीब 12 बीघा जमीन पर घर निर्माण के साथ पेड़ लगाकर अतिक्रमण किया गया था. इस मामले में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव मुन्ना कुमार सिंह ने पटना हाई कोर्ट मे केस किया था. जिसको लेकर जलालपुर सीओ अभिनाश कुमार, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, cdpo जलालपुर, bdo जलालपुर द्वारा दर्जनों पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्ज़ा के मकान और दालान पर बुलडोजर चलाया गया.

अतिक्रमण कारियों में स्थानीय निवासी स्वर्गीय पूंदेव सिंह के पुत्र परशुराम सिंह, स्वर्गीय मुख़्तार सिंह के पुत्र अनिल सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह की पत्नी पुष्पबाला देवी, स्वर्गीय वकील सिंह के पुत्र चुनमुन सिंह शामिल हैं. जिनके द्वारा कब्जा कर उस जमीन पर घर भी बनवा लिया गया था. लेकिन जदयू नेता मुन्ना कुमार सिंह शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण कर बनाए गए घरों पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं सरकारी जमीन पर लगाए गए पौधों की मार्किंग स्थानीय सीओ के द्वारा की गई जो कि सरकार की जमीन है. बता दें कि क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ प्रतिदिन बुलडोजर चलाया जाएगा.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़