पशु चराने के दौरान पानी भरे गड्ढे में फिसल कर गिरने से चरवाहा की मौत

पशु चराने के दौरान पानी भरे गड्ढे में फिसल कर गिरने से चरवाहा की मौत

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी तुर्कवलिया बांध पर पशु चराने के दौरान फिसल कर पानी भरे गड्ढे में गिरने के कारण डूबकर चरवाहा की मौत हो गई. मृत चरवाहा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तुर्कवलिया गांव निवासी चांद गोविंद सिंह का 48 वर्षीय पुत्र राजेश सिंह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है की मवेशियों को चराने के लिए वह तुर्कवलिया नैनी बांध पर पहुंचा था, जहां पैर फिसलने के कारण पानी भरे गड्ढे में गिरने के कारण डूब कर उसकी मौत हो गई.

Add

सूचना के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह पशु चराने के लिए बांध पर गया था, जहां पानी भरे गड्ढे में गिरने के कारण डूबकर उसकी मौत हुई है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़