PATNA DESK – पटना जिले के नौबतपुर स्थित महमदल्ली चक में बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की फॉर्च्यूनर कर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर को भी गोली लगी है. जिनकी स्थिति गंभीर बतलाई जा रही है. फिलहाल उनका उपचार पटना में चल रहा है. घटना पटना से सटे नौबतपुर स्थित महमदल्ली चक के समीप की है. जख्मी प्रोपर्टी डीलर की पहचान नौबतपुर इलाके के शेखपुरा गांव निवासी स्व० दिनेश सिंह के पुत्र नितेश कुमार के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि नितेश कुमार अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से लखीसराय से वापस अपने घर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने नौबतपुर इलाके के महमदल्ली चक गांव के समीप हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोली चलाया. जिसमें नितेश कुमार गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गया. फिलहाल ज़ख्मी नितेश को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है. उधर घटना कि जानकारी मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस मामले कि जांच करने में जुटी हुई है.