पटना से सारण पहुंची निगरानी विभाग की टीम में कनीय अभियंता को ₹50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा ; चार महीने में तीसरा घूसखोर गिरफ्तार

पटना से सारण पहुंची निगरानी विभाग की टीम में कनीय अभियंता को ₹50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा ; चार महीने में तीसरा घूसखोर गिरफ्तार

SARAN DESK –   सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पटना से पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने एक कनीय अभियंता को ₹50 हजार की घूस लेते रंगे हाथ दबोचा लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वही पूछताछ के क्रम में उसे तरैया प्रखंड स्थित उसके क्वार्टर पर ले जाकर जांच पड़ताल की जा रही है. गिरफ्तार कनीय अभियंता राजा करीम पानापुर पंचायती राज विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत है. उसकी गिरफ्तारी चकिया पंचायत भवन से हुई है.

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंचायत अंतर्गत कराए गए कार्य के ₹10 लाख रुपए का भुगतान को लेकर कनीय अभियंता के द्वारा 5% का कमीशन की मांग किया गया था. जिसके कारण बिल पास नहीं हो रहा था. जिसको लेकर एजेंसी के द्वारा पटना में निगरानी विभाग को शिकायत की गई थी. जिसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा जाल बिछाया गया और ₹50 हजार घूस की रकम चकिया पंचायत भवन में देने के दौरान निगरानी विभाग की टीम ने कनीय अभियंता राजा करीम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पूछताछ जारी है.


चार महीने में तीसरा घूसखोर कर्मी चढ़ा निगरानी के हत्थे

बता दें कि सारण जिले में 4 महीने के अंदर निगरानी विभाग ने तीसरे कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बीते 11 अगस्त को छपरा शहर स्थित भू-अर्जन कार्यालय के किरानी को ₹30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार कर्मी छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित भगवान बाजार मोहल्ला निवासी आकाश मुकुंद बताया गया था. जो कि कोर्ट से बाहर समाहरणालय परिसर स्थित सुधा मिल्क पार्लर के समीप ₹30 की रिश्वत ले रहा था. उसी समय निगरानी विभाग ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इसकी शिकायत सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंद चक निवासी हर्षवर्धन के द्वारा निगरानी विभाग को की गई थी. जबकि बीते 10 जून को भी छपरा नगर निगम के किरानी सूर्य मोहन को ₹60 हजार की रिश्वत लेते हुए निगरानी विभाग ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. उस दौरान नगर निगम के सेवानिवृत्त सफाई निरीक्षक राजनाथ राय के द्वारा निगरानी विभाग को शिकायत की गई थी

Loading

779
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़