पेंशन भीख नहीं, केंद सरकार पेंशन को आयकर मुक्त करे : पेंशनर्स एसोसिएशन

पेंशन भीख नहीं, केंद सरकार पेंशन को आयकर मुक्त करे : पेंशनर्स एसोसिएशन

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा की मासिक बैठक आज शहर के भगवान बाज़ार में हुई. बैठक की अध्यक्षता विश्व मोहन सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए उप सचिव डाॅ ए एच अंसारी ने केंद्र सरकार से मांग किया कि पेंशन को आयकर मुक्त करें. उम्र बढ़ने के साथ-साथ पेंशनर्स को दवा आदि पर खर्च बढ़ जाते हैं. केंद सरकार पेंशनर्स से आयकर तो लेती ही है साथ ही हर खरीदारी एवं सुविधाओं पर सरकार विभिन्न प्रकार की टैक्स भी लेती है, जो अनुचित है. पेंशनर्स से सरकार 12 वर्ष ही पेंशन कम्यूटेशन की राशि की कटौती करे. डाॅ अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार आठवें पे कमीशन का गठन शीध्र करे, जनवरी 2026 से इसे लागू करे तथा सभी पेंशनर्स को भी समान पेंशन वृद्धि दे.

Add

सरकार आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के हक़ों की अनदेखी नहीं कर सकती ? फ्रीज किए गए अठारह माह की मंहगाई राहत एरिएर की भुगतान शीध्र करे. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष ओ पी पराशर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग गठित की तो खुशी हुई, लेकिन उसके क्रियाकलापों से मन दुखित है. वित्त विधेयक पास कराकर पेंशनर्स के हित पर कुठाराघात किया है. इस काला क़ानून की हम निंदा करते हैं. वहीं, शाखा सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र सरकार 25 मार्च को संसद में विधेयक लाकर

सेवानिवृत्ति के आधार पर 8वें वेतन आयोग के लाभों से पेंशनर्स को वंचित करने की साज़िश कर रही है. यह पेंशनर्स के लिए काला क़ानून है. केन्द्र सरकार की यह कुठाराघात पेंशनर्स कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसा करना केंद्र सरकार को मंहगा पड़ेगा. इससे पेंशनर्स के बीच भारी आक्रोश है. आठवें वेतन आयोग से जनवरी 2026 के पहले सेवानिवृत कर्मचारियों को लाभ से वंचित करना और पेंशनरों की हितों की अनदेखी करना भारी पड़ेगा.

इस काले क़ानून के ख़िलाफ़ आज की बैठक में सदस्यों द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और इसकी घोर निन्दा की गई. उन्होंने सरकार से मांग की पेंशनरों के साथ भेदभाव सरकार नहीं करे. बैठक को सम्बोधित करने वालों में डाॅ ए एच अंसारी, ओमप्रकाश पराशर, मिथिलेश कुमार सिंह, राज कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह, पी के मांझी, मुद्रिका प्रसाद, रामानंद महतो, बी एन शर्मा शामिल रहे. बैठक के उपरांत भारत पेंशनर्स समाज के महासचिव एस सी माहेश्वरी के निधन पर सभी सदस्यों ने शोक व्यक्त किया.

Loading

80
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़