पाइप के सांप ने किशोरी को डसा तो करंट लगने से युवक की गई जान ; अलग-अलग हादसों में एक किशोरी समेत दो की मौत

पाइप के सांप ने किशोरी को डसा तो करंट लगने से युवक की गई जान ; अलग-अलग हादसों में एक किशोरी समेत दो की मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में एक किशोरी समेत दो की मौत हुई है. किशोरी की मौत जहां सर्पदंश से हुई है, वहीं युवक की मौत करंट लगने से हुई है. जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत डुमरी शनिचरा टोला गांव में एक किशोरी को विषैलें सर्प ने डस लिया जिसके कारण उसकी मौत अस्पताल ले जाने से पहले ही हो गई. मृत किशोरी स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरी शनिचरा टोला निवासी शिमोध राय की 12 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सलोनी सड़क निर्माण कार्य के दौरान घर के बाहर बैठी थी. उसी बीच सड़क में नाले के लिए बिछाए गए पाइप में छुपे विषैले सर्प ने उसे डस लिया.

जिसके बाद जब तक परिवार वाले उसे अस्पताल पहुंचाते तब तक उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जबकि, दूसरी घटना में जिले के डेरनी थाना अंतर्गत सूतिहार गांव में घटी, जहां करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक जिले की डेरनी थाना अंतर्गत सूतिहार गांव निवासी गणेश साहनी का 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र साहनी बताया गया है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि जितेंद्र अपने घर के बाहर बिजली पोल के समीप कुछ कर रहा था. उसी बीच करंट लगने से वह अचेत हो गया. जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वालों ने रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़