CHHAPRA DESK – सारण प्रमंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार की अध्यक्षता में आज डीसीआर भवन तेलपा के सभागार में पीएम सूर्य घर योजना अन्तर्गत सोलर पैनल लगाने हेतु संवेदकों एवं उपभोक्ताओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उपभोक्ताओं के साथ पीएम सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना के विषय में बताया गया एवं उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों का समाधान किया गया. साथ ही बताया गया कि योजना का उद्देश्य उपभोक्ता को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर करना है.
कार्यशाला में विद्युत कार्यपालक अभियंता पश्चिमी छपरा धीरज कुमार सिन्हा, सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व) धीरज सती, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा हरे राम नारायण,
कनीय विद्युत अभियंता, पावर हाउस/काशी बाजार एवं योगेश कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, तेलपा बैठक में उपस्थित हुए. वहीं बैठक में पीएम सूर्य घर बिजली योजना के सभी संवेदक एवं उपभोक्ताओं में अशोक कुमार, अनिष गुणाकर, शम्भु कमलाकर, शेषनाथ प्रसाद, मनोज कुमार आदि भी मौजूद रहे.
सोलर प्लांट लगाने पर सरकार के तरफ से मिलेगा अनुदान
बता दें कि 1 KW की क्षमता लगाने पर उपभोक्ता को ₹30 हजार का अनुदान दिया जाएगा. वहीं 2 KW की क्षमता लगाने पर ₹60 हजार एवं 3 KW की क्षमता का सोलर प्लांट लगाने पर ₹78 हजार का अनुदान मिलेगा तथा 3 किलोवाट से अधिक की क्षमता लगाने पर भी उपभोक्ता को 78 हजार रूपये तक ही अनुदान मिलेगा.
सौर ऊर्जा लगाने से यूनिट खपत के अनुसार प्लाण्ट की क्षमता
सौर ऊर्जा लगाने से यूनिट खपत के अनुसार प्लाण्ट की क्षमता इस प्रकार है.
निम्नवत् हैः-
औसत मासिक बिजली खपत सोलर प्लांट की क्षमता
* 1-150 यूनिट के लिए 1-2KW
* 150-300 यूनिट के लिए 2-3KW
* 300 यूनिट से अधिक के लिए 3 KW से अधिक
यहां फोन कर लगवा सकते हैं सोलर प्लांट
छपरा नगर निगम अन्तर्गत आवेदन हेतु सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, छपरा (शहरी), दूरभाष संख्या-7763815205 पर संपर्क कर सकते हैं. छपरा सदर ब्लाॅक, गड़खा, रिविलगंज, एकमा, मांझी प्रखण्ड के उपभोक्ता आवेदन हेतु सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, छपरा (ग्रामीण)/एकमा दूरभाष संख्या-7763815206 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं बनियापुर, लहलादपुर, नगरा एवं जलालपुर प्रखण्डों के उपभोक्ता आवेदन हेतु सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बनियापुर दूरभाष संख्या-7763815207 पर संपर्क कर सकते हैं.